स्कूली शिक्षा और सुविधाओं के मुद्दे पर आप ने सरकार को घेरा
चंडीगढ़, 14 जून (ट्रिन्यू)
आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था और बच्चों की शिक्षा को लेकर राज्य की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को घेरा है। आंकड़ों के साथ दावा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों का बुरा हाल है और बच्चे बर्बाद हो रहे हैं। 2022 में 4 लाख 26 हजार 690 बच्चे ऐसे थे, जो कक्षा नौवीं और दसवीं में रजिस्टर हुए। इनमें से 2 लाख 27 हजार 404 बच्चे नौवीं कक्षा में फेल हो गए और दसवीं तक 1 लाख 63 हजार 346 बच्चे ही पहुंच पाए। इसी तरह से दसवीं में केवल 57 प्रतिशत बच्चे ही पास हुए। उन्होंने कहा कि 20 प्रतिशत बच्चे 12 वीं में फेल हो जाते हैं।
उन्होंने कहा की हरियाणा के बेरोजगारी में नंबर एक आने का कारण हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था की बदहाली और हर साल लाखों बच्चों का विभिन्न कक्षाओं में फेल होना है। पिछले 9 साल में हरियाणा में 15 लाख बच्चे शिक्षा व्यवस्था से बाहर हो गए, जो ड्रग्स और नशे के धंधे में फंस गए। सिरसा जिले में ड्रॉप आउट बच्चे ड्रग के धंधे में घुस रहे हैं। ड्रग पैडलर बन रहे हैं। वहीं शिक्षा व्यवस्था ठीक नहीं होने से छोटी उम्र में ही जुर्म की दुनिया में घुस रहे हैं।