मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लगातार दूसरी तारीख पर भी कोर्ट में पेश नहीं हुए आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल 

10:02 AM Mar 21, 2025 IST
featuredImage featuredImage
सोनीपत, 20 मार्च (हप्र)
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हरियाणा की तरफ दी शिकायत के मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार दूसरी तारीख पर भी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, सोनीपत की अदालत में पेश नहीं हुए। उन्हें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नेहा गोयल ने व्यक्तिगत रूप से पेश होने को नोटिस दे रखा है। पूर्व मुख्यमंत्री की तरफ से अदालत में पहुंचे उनके अधिवक्ता ने अर्जी लगाई है कि यह केस चलाने का क्षेत्राधिकार स्थानीय अदालत का नहीं है। इसकी सुनवाई विशेष अदालत में की जाए। इस मामले में अब 31 मई अगली तारीख लगाई गई है। उस दिन बहस कराई जाएगी।
बता दें कि कार्यकारी अभियंता (एक्सईएन), राई वॉटर सर्विसेज डिविजन, आशीष कौशिक की तरफ से सीजेएम नेहा गोयल की अदालत में 29 जनवरी को शिकायत पत्र दिया गया था। जिसमें 28 जनवरी को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का हवाला दिया था। वीडियो में अरविंद केजरीवाल की तरफ से हरियाणा सरकार पर यमुना नदी के पानी में जहर मिलाकर दिल्ली भेजने के आरोप थे। शिकायत में लिखा था कि अरविंद केजरीवाल के इस बयान ने भय और अफवाहों को जन्म दिया, आमजन में दहशत फैल गई थी। अदालत से अनुरोध किया गया था मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाए। जिसमें सीजेएम ने पहले 17 फरवरी को केजरीवाल को कोर्ट में पेश होने को कहा था। बृहस्पतिवार को आप सुप्रीमो को सीजेएम नेहा गोयल के सामने पेश होने के नोटिस को लेकर सुबह से ही पुलिस प्रशासन अलर्ट पर था। केजरीवाल की तरफ से उनके वकील कोर्ट में पहुंचे।
"दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ सीजेएम ने नोटिस जारी किए थे। हालांकि वह व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं हुए। उनकी तरफ से अधिवक्ता ने अर्जी लगाई है। उनका कहना है कि मामले की सुनवाई का क्षेत्राधिकार स्थानीय कोर्ट को नहीं है। इस पर हमने कहा कि यहां इस तरह की कोई कोर्ट नामित नहीं है। ऐसे में अदालत ने अब 31 मई की तारीख बहस के लिए दी है।" 
-पवन अत्री, सरकारी अधिवक्ता सोनीपत
Advertisement
Advertisement