मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आप ने दिया क्लर्कों के धरने को समर्थन

09:00 AM Jul 08, 2023 IST
featuredImage featuredImage
रोहतक में शुक्रवार को धरने पर बैठे कर्मचारियों को समर्थन देते आप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा। -निस

रोहतक, 7 जुलाई (निस)
आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने शुक्रवार को वेतनमान बढ़ाने की मांग को लेकर लघु सचिवालय के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल और धरने पर बैठे हरियाणा क्लेरिकल स्टाफ को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि 35400 पे स्केल की मांग के साथ पार्टी उनके साथ है। तीन दिन से क्लेरिकल कर्मचारी हर जिले में अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं, तीन दिन से कहीं भी पोर्टल नहीं चल रहे, सरकार के काम ठप पड़े हैं, लेकिन हरियाणा सरकार इनसे बात तक करने को तैयार नहीं है। पार्टी इस लड़ाई में कर्मचारियों के साथ खड़ी है। इससे पहले उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संघर्ष का एक ही रास्ता होता है आर या पार। संघर्ष कामयाब होगा नहीं तो आप लोग भी फाइलों में गुम हो जाओगे। आपको धमकियां भी मिलेंगी और आप लोगों पर कार्रवाई भी होगी, लेकिन अब इस लड़ाई को पूरा लड़ना होगा।
उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी में पहले एक साथ कई वर्ग थे। इनमें जेबीटी और डिप्टी रेंजर भी शामिल हैं। इनका सभी का एक ही स्केल होता है फिर हर पे स्केल के बाद बाकियों की तनख्वाह बढ़ती रही और इनको वहीं पर रखा। उन्होंने कहा कि कोई भी सरकारी कार्यालय बिना क्लर्क के नहीं चलता। खट्टर सरकार द्वारा इनकी अनदेखी की जा रही है। हरियाणा सरकार में कार्यरत सभी क्लर्कों की 35,400 पे ग्रेड की मांग तर्कपूर्ण व जायज है। उन्होंने सीएम खट्टर को इनकी मांगों को तुरंत मंजूर करने की मांग की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष बिजेंद्र हुड्डा, जसवंत, अनिल रंगा, एडवोकेट महेश शर्मा, कविता शर्मा, रविंद्र जाखड़, दुष्यंत रंगा, सनी खगनवाल, अरुण कटारिया, साहिल मग्गू, डॉ. मुकेश और डॉ. परमेल मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
क्लर्कोंसमर्थन