‘आप’ विधायक नरेश बाल्यान दो दिन की पुलिस हिरासत में
नयी दिल्ली, 1 दिसंबर (एजेंसी)
दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी विधायक नरेश बाल्यान को जबरन वसूली के एक मामले में दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। दिल्ली के उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बाल्यान को पूछताछ के लिए आर के पुरम स्थित दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा कार्यालय में शनिवार को बुलाया गया था और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली पुलिस ने अपने आवेदन में दावा किया कि बाल्यान ने जांच के दौरान सहयोग नहीं किया और ‘जबरन वसूली के गिरोह’ में अन्य लोगों की संलिप्तता के बारे में साजिश का पता लगाने के लिए उनसे हिरासत में पूछताछ आवश्यक है। आरोपी से पांच दिन की हिरासत में पूछताछ किये जाने का आग्रह करते हुए आवेदन में दावा किया गया कि उनकी आवाज के नमूने की जरूरत है ताकि पुलिस बाल्यान की एक गैंगस्टर से बातचीत की कथित ऑडियो क्लिप से इसकी जांच कर सके। बाल्यान के वकील ने हालांकि गिरफ्तारी को ‘अवैध’ और ‘राजनीतिक’ बताया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के समय आरोपी को गिरफ्तारी के आधार लिखित में नहीं दिए गए थे। ड्यूटी पर मौजूद न्यायाधीश ने विधायक को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया और पुलिस को निर्देश दिया कि वह बाल्यान की हिरासत की अवधि समाप्त होने पर संबंधित अदालत के समक्ष आवेदन दायर करें। बाल्यान को गिरफ्तार किए जाने के कुछ घंटे पहले भाजपा ने आरोप लगाया था कि बाल्यान जबरन वसूली की गतिविधियों में संलिप्त हैं और पार्टी ने प्रश्न किया था कि ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की। आम आदमी पार्टी ने हालांकि बाल्यान का बचाव करते हुए कहा कि यह एक फर्जी ऑडियो क्लिप है और उनके खिलाफ आरोप निराधार हैं। ‘आप’ विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि इससे यह संदेश गया है कि जो लोग अपराध के खिलाफ आवाज उठाएंगे, उन्हें जेल भेजा जाएगा, जबकि गैंगस्टर को संरक्षण दिया जाएगा। केजरीवाल ने दावा किया, ‘अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय, अमित शाह और भाजपा ने मुझ पर हमला कराया और मेरे विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया।’