मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अमृतसर उत्तर से ‘आप' विधायक विजय प्रताप पार्टी से निलंबित

05:00 AM Jun 30, 2025 IST
चंडीगढ़, 29 जून (एजेंसी)आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को अमृतसर उत्तर सीट से विधायक एवं आईपीएस के पूर्व अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पांच साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया। कुंवर ने कुछ दिन पहले आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के अमृतसर स्थित आवास पर सतर्कता ब्यूरो की छापेमारी के तरीके पर सवाल उठाया था।

Advertisement

पार्टी सूत्रों ने बताया कि कुंवर को पार्टी से निलंबित करने का फैसला ‘आप' की राजनीतिक मामलों की समिति ने लिया। उन्होंने कहा कि सरकार का संदेश स्पष्ट है कि मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पांच साल के लिए पार्टी से निलंबित किया गया है। कुंवर ने सोशल मीडिया पर उनके निलंबन की खबर आने के तुरंत बाद फेसबुक पर पोस्ट किया, 'कबीर, जिस मरने ते जग डरै, मेरे मन आनंद।'

यह कहा था विधायक ने

सतर्कता ब्यूरो ने 25 जून को आय से अधिक संपत्ति मामले में मजीठिया के आवास पर छापा मारने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। कुंवर ने 25 जून को अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो साझा करते हुए लिखा था, 'परिवार का सम्मान सभी का होता है, चाहे वो नेता हो या अभिनेता, अमीर हो या गरीब; दोस्त हो या दुश्मन। सुबह सुबह किसी के घर छापे डालना नीति के खिलाफ है लगभग हर आने वाली सरकार ने अपने फायदे के लिए पुलिस और सतर्कता का दुरुपयोग किया है, लेकिन नतीजा कभी महत्वपूर्ण नहीं रहा। किसी से राजनीतिक रूप से असहमत हो सकता हूं, वैचारिक अंतर हो सकता है; लेकिन जब बात नीति, धर्म और परोपकार की हो, तो चर्चा करना अनिवार्य हो जाता है। जब कांग्रेस सरकार के दौरान दर्ज मामले में मजीठिया साहब जेल में थे, तब मान साहब सरकार ने कोई रिमांड नहीं ली और कोई पूछताछ नहीं हुई; बाद में मान साहब की सरकार में जमानत मिल गई।'

Advertisement

 

 

Advertisement