मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आप विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी ने किया गिरफ्तार

08:27 AM Sep 03, 2024 IST

नयी दिल्ली, 2 सितंबर (एजेंसी)
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले में सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनसे संबद्ध कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया। ईडी सुबह करीब छह बजे दिल्ली के ओखला इलाके में खान के आवास पर तलाशी के लिए पहुंची। विधायक के खिलाफ धन शोधन का मामला दो प्राथमिकी से जुड़ा है। वक्फ बोर्ड में अनियमितताओं के आरोप में उनके खिलाफ एक प्राथमिकी सीबीआई ने दर्ज कराई थी। दूसरी प्राथमिकी आय से अधिक संपत्ति मामले में दिल्ली के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दर्ज कराई थी। ईडी का दावा है कि खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की अवैध भर्ती के माध्यम से धन अर्जित किया और अपने सहयोगियों के नाम पर अचल संपत्ति खरीदने में उसका निवेश किया। यह आरोप भी है कि वक्फ बोर्ड की संपत्ति को अनुचित रूप से पट्टे पर देकर अवैध निजी लाभ लिया गया।

Advertisement

Advertisement