मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आप नेता संजय सिंह तिहाड़ से रिहा

07:11 AM Apr 04, 2024 IST
फोटो : एएनआई
Advertisement

नयी दिल्ली, 3 अप्रैल (एजेंसी)
दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के एक दिन बाद बुधवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह तिहाड़ जेल से बाहर आ गये। उधर, दिल्ली हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया।
संजय िसंह 13 अक्तूबर, 2023 से जेल में बंद थे। जेल के बाहर पार्टी के अनेक कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर उनका स्वागत किया। संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद का नारा लगाते हुए कहा कि जेल में बंद हमारे नेता भी जल्द बाहर आएंगे। उन्होंने कहा, ‘यह जश्न मनाने का नहीं, बल्कि संघर्ष का समय है। जेल के ताले टूटेंगे, हमारे सारे नेता छूटेंगे।’
इससे पहले विशेष जज ने रिहाई आदेश जारी करते हुए उन्हें सबूतों के साथ छेड़छाड़ या गवाहों को प्रभावित न करने का निर्देश दिया। उन्हें पासपोर्ट जमा कराने, एनसीआर से बाहर जाने से पहले सूचित करने, फोन की लोकेशन आॅन रखने का भी निर्देश दिया गया।
केजरीवाल का वजन 4.5 किलो घटने का दावा
आप नेता आतिशी ने बुधवार को दावा किया कि 21 मार्च को गिरफ्तार किए जाने के बाद से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन 4.5 किलो कम हो गया है और उनका शुगर लेवल भी चिंताजनक रूप से कम है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा उन्हें जेल में डालकर उनकी सेहत से खिलवाड़ कर रही है। वहीं, तिहाड़ जेल प्रशासन ने आतिशी के दावों को खारिज किया। इस बीच, एक अदालत ने जेल अधिकारियों को केजरीवाल को एक इलेक्टि्रक केतली और किताबें पढ़ने के लिए मेज तथा कुर्सी देने का निर्देश दिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement