मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अदालत में पेश हुए आप नेता संजय सिंह, जमानत मिली

07:21 AM Sep 08, 2021 IST

लुधियाना, 7 सितंबर (निस)

Advertisement

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह आज अदालत में पेश हुए जहां से उनको जमानत पर रिहा कर दिया। उनके खिलाफ कथित मानहानि मामले में सोमवार को स्थानीय अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। बाद में अदालत से बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने अदालत को कहा कि अपने दादा की 13वीं के कारण वह सोमवार को अदालत में उपस्थित होने में विफल रहे। उनका स्पष्टीकरण सुनने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट हरसिमरन सिंह की अदालत ने उनको एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी। अब वे 17 सितंबर को मानहानि के मामले में पेश होंगे। बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को एक चुनावी सभा में संजय सिंह ने ‘नशे का सौदागर’ कहा था। उसको लेकर मजीठिया ने मानहानि का मुकद्दमा दायर किया था।

Advertisement
Advertisement
Tags :
अदालतजमानत