आप नेता पूनम गोदारा ने गांवों में चलाया ‘परिवार जोड़ो अभियान’
डबवाली, 27 सितंबर (निस)
परिवार जोड़ो अभियान के अंतर्गत ‘आप’ नेता पूनम गोदारा तेजाखेड़ा ने बुधवार को विभिन्न गांवों में लोगों को परिवार सहित पार्टी से जोड़ा। उन्होंने गिदड़खेड़ा, मोडी, आसाखेड़ा, गोदिका सहित अन्य गांवों में घर-घर जाकर ग्रामीणों से मुलाकात करके उन्हें पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया। पूनम गोदारा तेजाखेड़ा ने बताया कि ‘आप’ के परिवार जोड़ो अभियान के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह है। अब गांवों में पार्टी कार्यकर्ताओं की 21 सदस्यीय टीमें गठित की जाएंगी जोकि बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत करने के लिए बारीकी से काम करेंगी। इस अवसर पर पूनम गोदारा तेजाखेड़ा के साथ रणजीत कंबोज ब्लाक प्रधान, रणदीप सिंह सर्कल प्रधान, संदीप कुमार, तनुज सुथार, मूलचंद, संदीप सिंह, मनी राम, दविंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह, प्रीतम सिंह, मदन लाल, विनोद कुमार व अन्य पार्टी कार्यकर्ता थे।