आप नेता ने एएसआई से तबादले पर मांगी रिश्वत, पार्टी ने निकाला
चंडीगढ़, 3 जुलाई (ट्रिन्यू)
एक तरफ जहां पंजाब की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्षियों को घेर रही है वहीं पंजाब के एक आप नेता द्वारा एएसआई से तबादले के नाम पर 15 हजार रुपये रिश्वत मांगने का ऑडियो सामने आया है। पार्टी ने ऑडियो कॉल के आधार पर नेता को पार्टी से निकाल दिया है। कॉल रिकॉर्डिंग में बठिंडा जिला से संबंधित आम आदमी पार्टी के एससी विंग के को-ब्लॉक इंचार्ज गुरप्रीत सिंह किसी से बात कर रहे हैं। सामने वाला व्यक्ति कहता है कि एएसआई कह रहा है कि पहले देने के लिए उसके पास कुछ नहीं है, बाद में जैसे मर्जी कर लेना। आप नेता ने कहा कि पीए को भी कुछ देना पड़ेगा। इस कॉल में गोनियाना पुलिस चौकी से किल्ली निहाल सिंह वाला चौकी में तबादले की बात हो रही थी। फोन पर शख्स ने आप नेता को पूछा कि कितने रुपए में बात करे। इस पर आप नेता ने कहा कि 10-15 हजार रुपए पीए को देंगे। जिस पर शख्स ने कहा कि वह 30 हजार में बात कर लेता है। आप नेता ने कहा कि जल्दी बात कर लो। मुझे भी पैसों की जरूरत है। इस बीच किसी ने यह रिकार्डिंग वायरल कर दी। जिसके बाद पार्टी ने अपने नेता को निकाल दिया है।