मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आप नेता ने एएसआई से तबादले पर मांगी रिश्वत, पार्टी ने निकाला

01:02 PM Jul 04, 2022 IST

चंडीगढ़, 3 जुलाई (ट्रिन्यू)

Advertisement

एक तरफ जहां पंजाब की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्षियों को घेर रही है वहीं पंजाब के एक आप नेता द्वारा एएसआई से तबादले के नाम पर 15 हजार रुपये रिश्वत मांगने का ऑडियो सामने आया है। पार्टी ने ऑडियो कॉल के आधार पर नेता को पार्टी से निकाल दिया है। कॉल रिकॉर्डिंग में बठिंडा जिला से संबंधित आम आदमी पार्टी के एससी विंग के को-ब्लॉक इंचार्ज गुरप्रीत सिंह किसी से बात कर रहे हैं। सामने वाला व्यक्ति कहता है कि एएसआई कह रहा है कि पहले देने के लिए उसके पास कुछ नहीं है, बाद में जैसे मर्जी कर लेना। आप नेता ने कहा कि पीए को भी कुछ देना पड़ेगा। इस कॉल में गोनियाना पुलिस चौकी से किल्ली निहाल सिंह वाला चौकी में तबादले की बात हो रही थी। फोन पर शख्स ने आप नेता को पूछा कि कितने रुपए में बात करे। इस पर आप नेता ने कहा कि 10-15 हजार रुपए पीए को देंगे। जिस पर शख्स ने कहा कि वह 30 हजार में बात कर लेता है। आप नेता ने कहा कि जल्दी बात कर लो। मुझे भी पैसों की जरूरत है। इस बीच किसी ने यह रिकार्डिंग वायरल कर दी। जिसके बाद पार्टी ने अपने नेता को निकाल दिया है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
एएसआईतबादलेनिकालापार्टीमांगी,रिश्वत