आप सरकार की नई नीति से नहीं रुकेगा नशा : खन्ना
संगरूर, 7 जनवरी (निस )
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ने पंजाब में नशाखोरी को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर विफलता का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि नशा मुक्त पंजाब बनाने के लिए नई नीतियों की नहीं, बल्कि ईमानदार और ठोस प्रयासों की जरूरत है। खन्ना ने कहा कि बीते तीन वर्षों में सैकड़ों युवाओं ने नशे की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है और इसके लिए मौजूदा सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा कि 2022 में मुख्यमंत्री ने चार हफ्तों में नशा खत्म करने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ। पिछले साल भी यह घोषणा की गई थी कि 26 जनवरी तक पंजाब को नशा मुक्त बनाया जाएगा, लेकिन अब फिर से नई नीति की बात कही जा रही है। खन्ना ने कहा कि नई नीति की घोषणा खुद यह साबित करती है कि सरकार नशा तस्करों के सामने असफल हो चुकी है।
उन्होंने सरकार पर खोखले वादे करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे जनता में सिर्फ निराशा बढ़ी है।
खन्ना ने आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा से भी सवाल किया कि बीते तीन वर्षों में नशे के कारण जान गंवाने वाले युवाओं की जिम्मेदारी कौन लेगा। उन्होंने कहा कि केवल ईमानदार और ठोस प्रयास ही पंजाब को इस गंभीर समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं, न कि खोखली घोषणाएं।