आप सरकार रोडवेज कर्मियों की उम्मीदों से खेल रही : बलवीर सिंह
मोहाली/ चंडीगढ़, 27 जून (निस)
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने आप सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की वादों से मुकरने की पुरानी आदत है। सिद्धू ने कहा कि आप सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों के वेतन में 30 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दी, लेकिन इसका फायदा सिर्फ कुछ कर्मचारियों को ही मिल रहा है. सिद्धू ने आगे कहा कि सरकार रोडवेज कर्मचारियों को 5% वार्षिक वेतन वृद्धि भी देने में असमर्थ रही है. सिद्धू ने कहा कि सहायता कर्मचारी राज्य के सभी 27 बस अड्डों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारियों ने काले झंडे लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मांगें पूरी न होने पर संघर्ष तेज करने की चेतावनी दी। ऐसे में आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सिद्धू ने कहा कि रोडवेज कर्मचारी यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए दिन-रात मेहनत करता है, लेकिन उसे उसकी मेहनत के अनुसार वेतन नहीं मिलता है।