विरोध प्रदर्शन के दौरान दो शिक्षकों की मौत के लिए ‘आप’ सरकार जिम्मेदार : राजा वड़िंग
लुधियाना, 17 दिसंबर (निस)
पंजाब सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग ने कंप्यूटर शिक्षकों की हड़ताल के प्रति मुख्यमंत्री भगवंत मान की उदासीनता की निंदा की है। उन्होंने कहा कि संगरूर में डीसी ऑफिस के बाहर 107 दिन से धरना दे रहे शिक्षक अब भी न्याय का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि सरकार स्थायी रोजगार की उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है।
आप सरकार पर हमला बोलते हुए वड़िंग ने कहा कि जो पार्टी विरोध प्रदर्शन की बुनियाद पर बनी थी, वह अब अपने ही लोगों की आवाज सुनने से इनकार कर रही है। क्या भगवंत मान ने पंजाब के लोगों से ये वादा किया था? वही नेता जो पिछली सरकारों के खिलाफ प्रदर्शन करते थे, अब शिक्षकों को कड़कड़ाती ठंड में सड़कों पर सोने के लिए मजबूर कर रहे हैं। वड़िंग ने कहा कि ये पंजाब के लिए काले दिन हैं। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदर्शनकारी शिक्षकों के साथ किए गए क्रूर व्यवहार की भी आलोचना की, खासकर शिक्षक दिवस पर, जब उन्होंने मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करने की कोशिश की तो उन पर पानी की बौछार की गई। उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि शिक्षक इस तरह के उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं। उनकी मांगें अनुचित नहीं हैं, वे सिर्फ अपने बुनियादी अधिकारों, सुरक्षित रोजगार की गरिमा के लिए लड़ रहे हैं।
धरने के दौरान दो लोगों की जान जाने की ओर इशारा करते हुए वड़िंग ने इसके लिए सरकार को नैतिक तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इस विरोध प्रदर्शन के दौरान दो शिक्षक पहले ही अपनी जान गंवा चुके हैं, फिर भी सरकार उनका डीए रोक रही है और स्थायी नौकरी देने से इनकार कर रही है।
वड़िंग ने खोखले वादे करने के लिए पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा और शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस पर भी निशाना साधा। वड़िंग ने कहा कि जब शिक्षा मंत्री स्वयं प्रदर्शनकारी शिक्षकों को वित्त मंत्री के साथ अपनी बैठक की व्यवस्था करने के लिए कहते हैं, तो यह इस सरकार की अक्षमता और गंभीरता की कमी को उजागर करता है। शिक्षा मंत्री हमारे शिक्षकों को उनके अधिकारों के लिए सड़कों पर उतारकर पंजाब के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।