मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खराब आबोहवा के लिए आप सरकार ने मौसम को ठहराया जिम्मेदार

07:17 AM Oct 20, 2024 IST
नयी दिल्ली में शनिवार को यमुना में उफनता झाग। - प्रेट्र

नयी दिल्ली, 19 अक्तूबर (एजेंसी)
दिल्ली की आबोहवा लगातार बिगड़ती जा रही है और आम आदमी पार्टी (आप) सरकार इसके लिए मौसम को जिम्मेदार ठहरा रही है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को कहा कि मौसम में बदलाव आने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है और दिवाली के बाद प्रदूषण और बढ़ने की आशंका है।
राय ने कहा कि दिल्ली सरकार धूल के प्रदूषण पर नियंत्रण लगाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और इसमें लोगों को सहयोग करना होगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। मुंडका और बवाना में एक्यूआई 366, वजीरपुर में 355, जहांगीरपुरी में 347 और आनंद विहार में 333 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। राय ने कहा कि मौसम में बदलाव होने के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गयी है। गौर हो कि कुछ वर्ष पूर्व तक आप पंजाब की तत्कालीन कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराती रही है। अब पंजाब में आप की सरकार है। इस बीच, आप सरकार ने यमुना में प्रदूषण के लिए उत्तर प्रदेश को जिम्मेदार ठहराया।

Advertisement

अब तक 17 लाख का जुर्माना

मंत्री गोपाल राय ने कहा कि धूल नियंत्रण नियमों का उल्लंघन करते पाए गए लोगों पर अब तक कुल 17 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह अभियान और तेज किया जाएगा। उन्होंने सर्दियों के मौसम के मद्देनजर तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता पर जोर दिया। पर्यावरण मंत्री ने कहा, ‘मैंने अधिकारियों को आनंद विहार में प्रदूषण को नियंत्रण में लाने के लिए उत्तर प्रदेश के साथ संयुक्त अभियान चलाने का भी निर्देश दिया है।’

Advertisement
Advertisement