For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डंकी रूट पर मनोहर लाल खट्टर के बयान पर भड़की आप, निंदनीय करार दिया

07:19 AM Feb 28, 2025 IST
डंकी रूट पर मनोहर लाल खट्टर के बयान पर भड़की आप  निंदनीय करार दिया
नील गर्ग
Advertisement

बठिंडा, 27 फरवरी (निस)
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए युवाओं पर भाजपा नेता मनोहर लाल के बयान पर राजनीति गरमाई हुई है। मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि 'डंकी वाले युवाओं के प्रति सहानुभूति दिखाने की जरूरत नहीं' है। आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता नील गर्ग ने भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा अमेरिका से लौटे युवक को लेकर दिए गए बयान की निंदा की है। प्रवक्ता ने कहा कि खट्टर का बयान बेहद गैर-जिम्मेदाराना और असंवेदनशील है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के केंद्रीय मंत्री ने अपने ही युवाओं के प्रति ऐसा बयान दिया।
नील गर्ग ने कहा कि मोदी सरकार देश के युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है, जिसके कारण युवा नौकरी की तलाश में देश छोड़कर विदेश जाने को मजबूर हैं। इसलिए भाजपा नेता को युवाओं की आलोचना करने के बजाय यह सोचना चाहिए कि ऐसी स्थिति क्यों पैदा हुई। नील गर्ग ने कहा कि खट्टर का बयान आश्चर्यजनक नहीं है। भाजपा नेता हमेशा किसानों, युवाओं, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के प्रति गलत बयानबाजी करते हैं। घृणास्पद बयान देना भाजपा नेताओं का स्वभाव है। गर्ग ने कहा कि जो युवा वापस आए हैं, वे किसी एक राज्य के नहीं हैं।
यहां गुजरात, हरियाणा,पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से हैं। इसका स्पष्ट कारण यह है कि देश में रोजगार के पर्याप्त अवसर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि उनकी सरकार हर साल 2 करोड़ नौकरियां देगी, लेकिन आज हकीकत यह है कि रोजगार बढ़ने की बजाय दिन-प्रतिदिन घटता जा रहा है। यदि युवाओं को अपने देश में ही नौकरी मिल जाए तो उन्हें विदेश जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आप प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा देश को विश्वगुरु बनाने का दावा करती है लेकिन जब अमेरिका ने देश के युवाओं को हथकड़ी लगाकर वापस भेज दिया तो भारत के सम्मान का क्या हुआ। उन्होंने कहा कि लैटिन देशों जैसे अन्य छोटे देशों ने अमेरिका को करारा जवाब दिया और उसके विमान को अपने देश में उतरने की अनुमति नहीं दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement