मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आप को झटका, पार्टी छोड़ प्रदेश सचिव कांग्रेस में शामिल

10:43 AM Sep 13, 2024 IST
राेहतक में बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले लोगों को पार्टी ज्वाइन करवाते पूर्व सीएम हुड्डा व कांग्रेस प्रत्याशी बीबी बतरा। - निस

रोहतक, 12 सितंबर (निस)
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव लवलीन टुटेजा ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ पार्टी छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा लिया है। रोहतक विधानसभा सीट से टिकट कटने के चलते लवलीन टुटेजा नाराज चल रहे थे और इसी के चलते उन्होंने बृहस्पतिवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस उम्मीदवार बीबी बतरा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। पूर्व सीएम हुड्डा ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों को उचित मान सम्मान देने का आश्वासन दिया। पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि वर्तमान सरकार से आज हर वर्ग पूरी तरह से परेशान है और बदलाव चाहता है। उन्होंने कहा कि लगातार कांग्रेस का परिवार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश की जनता एक ही बात कह रही है कि भाजपा जा रही है और कांग्रेस की सरकार आ रही है।

Advertisement

Advertisement