आप ने हरिंदर धालीवाल को दी टिकट, जिला अध्यक्ष ने की बगावत
बरनाला, 20 अक्तूबर (निस)
बरनाला विधानसभा उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सांसद मीत हेयर के करीबी हरिंदर धालीवाल को टिकट दी है। हालांकि इसका पार्टी में विरोध होना शुरू हो गया है। आप के जिला अध्यक्ष और जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन गुरदीप सिंह बाठ ने बगावत शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि टिकट से पहले पार्टी ने सर्वे किया। सब लोगों ने यही कहा कि गुरदीप बाठ से बढ़िया कैंडिडेड कोई और नहीं हो सकता है। दूसरी पार्टियों ने भी कहा कि अगर गुरदीप बाठ चुनाव मैदान में आ गया तो उसे नहीं हरा पाएंगे। बाठ ने कहा कि पार्टी ने कहा था कि उनको टिकट मिलेगी मगर वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि 7 साल में पार्टी ने गुजरात, हरियाणा, जालंधर, दिल्ली ड्यूटी लगाई। 3-3 महीने वह घर से दूर रहे। उन्होंने कहा कि हरिंदर धालीवाल ने एक दिन भी पार्टी का काम नहीं किया है। उन्होंने आप कनवीनर अरविंद केजरीवाल, सीएम पंजाब भगवंत मान से अपील की कि इस फैसले पर पुनर्विचार किया जाए, टिकट पार्टी के वर्कर को दी जाए।