‘आप’ ने असम में उतारे 3 प्रत्याशी
07:34 AM Feb 09, 2024 IST
नयी दिल्ली, 8 फरवरी (एजेंसी)
आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी लोकसभा चुनाव में असम की तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की बृहस्पतिवार को घोषणा की और उम्मीद जताई कि इंडिया गठबंधन उन्हें इन निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने की अनुमति देगा।
‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने संवाददाता सम्मेलन में तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि डिब्रूगढ़ से मनोज धनोहर, गुवाहाटी से भावेन चौधरी और सोनितपुर से ऋषि राज को उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने कहा हम इन तीन सीट के लिए तुरंत तैयारी शुरू कर रहे हैं। पाठक ने कहा, ‘ अब सभी चीजों में तेजी लानी चाहिए। कई महीनों से बातचीत जारी है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। हम मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई में ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ हैं।
Advertisement
Advertisement