‘आप’ ने चब्बेवाल को होशियारपुर, कंग को आनंदपुर साहिब से उतारा
07:46 AM Apr 03, 2024 IST
चंडीगढ़, 2 अप्रैल (एजेंसी)
आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब से दो और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, होशियारपुर लोकसभा सीट से पार्टी ने जहां राज कुमार चब्बेवाल को टिकट दिया है वहीं, आनंदपुर साहिब से मलविंदर सिंह कंग को मैदान में उतारा है। ‘आप’ के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पार्टी दो सीट के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। चब्बेवाल ने कांग्रेस का साथ छोड़ कर पिछले महीने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था।
Advertisement
Advertisement