आप ने समालखा से बिट्टू पहलवान को उतारा चुनावी मैदान में
समालखा, 9 सितंबर (निस)
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच चुनावी गठबंधन के कयासों के बीच सोमवार को आप ने अपनी पहली सूचि में 20 प्रत्याशियो की घोषणा कर दी है जिसमे समालखा विधानसभा से आप नेता जयकवार उर्फ़ बिट्टू पहलवान को टिकट दे कर चुनाव अखाड़े में उतार दिया है। अभिमन्यु अवार्ड से सम्मानित बिट्टू पहलवान पहली बार चुनावी अखाड़े में देव पेंच दिखाएंगे। दिल्ली एजुकेशन बोर्ड से 11वीं तक पड़े हुए है पहलवान ने राजनीती 2010 से शुरू की। उन्होंने पहला चुनाव समालखा नगर पालिका के वार्ड 9 से लड़ा और नगर पालिका के वाइस चेयरमेन बने। पिछले 4 साल से ज्यादा समय से आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए है। क्षेत्र में आप का बड़ा चेहरा है। प्रदेश के नेताओं समेत केंद्र हाईकमान के नजदीकियों में शामिल है। साल 2019 में समालखा से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरा, जो बाद में वापस ले लिया था।
देर शाम दिल्ली से टिकट लेकर समालखा पहुंचे बिट्टू पहलवान का जीटी रोड स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया।