एफएंडसीसी सदस्य के लिए आप पार्षद पूूनम ने भरा निर्दलीय तौर पर नामांकन
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 3 फरवरी (हप्र)
नगर निगम की वित्त एवं अनुबंध समिति (एफएंडसीसी) के पांच सदस्यों के चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन हुए। चुनाव 7 फरवरी को होंगे। लेकिन निगम की सबसे अहम कमेटी को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) में घमासन मच गया है। सोमवार को कमेटी के लिए नामांकन प्रक्रिया में आप से योगेश ढींगरा और सुमन शर्मा ने नामांकन भरा, इनके साथ ही पार्षद पूूनम ने भी निर्दलीय नामांकन भर दिया है। आप के तीन पार्षदों के नामांकन भरे जाने से अब मतदान के हालात बन गए हैं।
दूसरी तरफ कांग्रेस से गुुरप्रीत सिंह गाबी, भाजपा से सौरभ जोशी और जसमनप्रीत सिंह ने नामांकन भरा। पांच से अधिक पार्षद के कमेटी सदस्य के तौर पर नामांकन भरे जाने से मतदान की संभावना बन गई है।
आप के प्रवक्ता और पार्षद योगेश ढींगरा ने कहा कि पूनम पार्टी की अधिकृत उम्मीदवार हैं। अगर कमेटी के गठन मौके पर नामांकन वापस हो जाता है तो इसके पांच सदस्य सर्वसम्मति से चुुन लिए जाएंगे। आप से जुड़े सूत्र की माने तो तीन में से एक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकता है।