मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आप ने स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा

06:52 AM Jan 15, 2024 IST
पानीपत में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते आप नेता राकेश चुघ। साथ हैं कृष्ण अग्रवाल, सुखबीर मलिक। -वाप्र

पानीपत, 14 जनवरी (वाप्र)
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर हरियाणा में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर खट्टर सरकार को घेरा। उनके साथ प्रदेश सहसचिव कृष्ण अग्रवाल और सुखबीर मलिक मौजूद रहे। राकेश चुघ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण हरियाणा के हालात दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं। हरियाणा में स्वास्थ्य व्यवस्था पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने खट्टर सरकार से डॉक्टर्स के खाली पड़े 50% से ज्यादा पदों को भरने, अस्पतालों में मशीनों के प्रबंध और अस्पतालों के जर्जर हो चुके भवनों को ठीक करवाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अपने क्षेत्र में सरकारी अस्पताल की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया। एक महिला ने सरकारी अस्पताल की लापरवाही के चलते अस्पताल के गेट के बाहर ही सब्जी की रेहड़ी पर ही बच्चे को जन्म दे दिया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बेहतर सुविधाएं नहीं है। 6 मेडिकल कॉलेजों में से केवल रोहतक में न्यूरोसर्जरी और सुपर स्पेशलिटी केयर उपलब्ध है। लेकिन वहां पर भी मरीजों को रेफर किया जाता है।
इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी दीपक बग्गा, वार्ड 4 अध्यक्ष अशद खान, वार्ड 4 सेक्रेटरी चंदन छाबड़ा, वार्ड 6 अध्यक्ष होशियार सिंह, प्रदेश सह सचिव योगेश कौशिक, संदीप मनचंदा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement