मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

विकास के मुद्दे पर चुनाव में उतरी आप : रंधावा

08:48 AM May 06, 2024 IST
Advertisement

जीरकपुर, 5 मई (हप्र)
लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी विकास के मुद्दे पर चुनावी मैदान में उतरी है और सरकार की दो साल की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जा रही है।
यह बात रविवार को पटियाला लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने विभिन्न बैठकों में चर्चा के दौरान की। रंधावा ने आज जीरकपुर में वीआईपी रोड स्थित माया गार्डन फेज 1 सोसायटी, गुरु नानक एन्क्लेव ढकोली और वाधवा नगर बलटाना में बैठकें की। इस दौरान ब्लॉक प्रधानों, विंग प्रधानों और पार्टी पदाधिकारियों ने पटियाला सीट पर आम आदमी पार्टी को जीत दिलाने के लिए दिन-रात काम करने का विश्वास दिलवाया। रंधावा ने कहा कि बैठकों के दौरान लोगों से चुनाव को लेकर चर्चा की गई और सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि हम अपनी नीतियों, निर्णयों और कार्यों को घर-घर तक पहुंचा रहे हैं। रंधावा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सिर्फ 2 साल में पंजाब में चार बड़ी गारंटी पूरी की हैं। सभी को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली, एमिनेंस स्कूलों, आम आदमी क्लिनिक और निजी थर्मल पावर प्लांटों को खरीदकर पंजाब के लोगों को दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब ने हमेशा उन नेताओं का विरोध किया है जिन्होंने पंजाब के साथ विश्वासघात किया है। पंजाब की जनता कांग्रेस, अकाली दल और बीजेपी को मोह नहीं लगाएगी। इस मौके पर पारंपरिक पार्टियों से जुड़े सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement