वार्ड दो में आप उम्मीदवार ने मारी बाजी
राजपुरा (निस)
नगर कौंसिल राजपुरा के वार्ड दो के आज हुये उपचुनाव में कांग्रेस, आप, भाजपा व अकालीदल के चार उम्मीदवारों के बीच आये चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार एडवोकेट सुखचैन सिंह सरवारा ने विरोधी उम्मीदवारों को पटखनी देते हुये जीत दर्ज की। जबकि भाजपा उम्मीदवार तीसरे व अकाली दल चौथे नम्बर पर रहा। इस मौके पर साथियों के साथ पहुंची विधायका नीना मित्तल ने सरवारा की जीत को आम आदमी पार्टी की ओर से करवाये गये विकास कार्यों की जीत बताया जबकि विरोधी पार्टियों के नेताओं ने इसे धक्केशाही, जाली वोट डालने का अरोप लगाते हुये आप की नहीं, धक्केशाही की जीत बताया। पूर्व कांग्रेसी विधायक हरदियाल कम्बोज ने बताया कि विधायका नीना मित्तल ने चुनाव से पहले कहा था कि वार्ड में बिल्कुल शांतिपूर्वक वोट डाले जायेंगे पर आज यहां पर यह हाल है कि पोलिंग एंजेंटों को भी अदंर नहीं जाने दिया गया। भाजपा इलाका प्रभारी जगदीश जगा ने भी आम आदमी पार्टी पर प्रशासन के साथ मिल कर जाली वोट डलवाने के आरोप लगाए।