लाठीचार्ज के विरोध में आप ने जलाया पुतला
12:53 PM Sep 01, 2021 IST
बठिंडा, 31 अगस्त (निस)
Advertisement
करनाल में किसानों द्वारा लाठीचार्ज करने के विरोध में आम आदमी पार्टी द्वारा यहां फायर ब्रिगेड चौक में हरियाणा की खट्टर सरकार व केंद्र सरकार के विरुद्ध पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया। इसमें आप नेताओं नवदीप सिंह जीदा, अनिल ठाकुर , गुरजंट सिंह सिवियां, राकेश पुरी, जतिंद्र भल्ला, अमरदीप राजन, मनदीप कौर रामगढिय़ा, एडवोकेट गुरलाल सिंह, जोगिंदर काका, बलकार सिंह भोखड़ा, सुरिंदर सिंह, मास्टर जगसीर सिंह सहित बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया।
आप नेताओं ने कहा कि करनाल में लाठीचार्ज करने का आदेश देने वाले एसडीएम को तथा पुलिस अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त किया जाए व हत्या का केस दर्ज किया जाएसीएम खट्टर किसानों से माफी मांगें।
Advertisement
Advertisement