मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आप व कांग्रेस एक ही थैली के चट्टे-बट्टे : एनके शर्मा

07:42 AM May 04, 2024 IST
सनोर में शुक्रवार को पटियाला से अकाली प्रत्याशी एनके शर्मा मतदाताओं से संपर्क करते हुए।
Advertisement

संगरूर, 3 मई (निस)
पटियाला लोकसभा हलके से शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी एनके शर्मा ने कांग्रेस व आम आदमी पार्टी को एक ही थैली के चट्टे-बट्टे करार देते हुए कहा कि पटियाला से दस किलोमीटर की दूरी पर हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है और कांग्रेस के नेता आप प्रत्याशी का नामांकन भरवा रहे हैं और पटियाला में दोनों एक-दूसरे से अलग होने का ढोंग कर रहे हैं। शर्मा आज चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सनौर विधानसभा हलके के गांव अलीपुर जट्टां, चरासों, पंजौला, मरदांहेड़ी, उप्पली, सादीपुर, शेखपुरा, पंजेटा, नैण कलां, आदि में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।
शर्मा ने कहा कि धर्मवीर गांधी पहले आम आदमी पार्टी से सांसद रह चुके हैं। इसके बाद पटियाला वासियों के हितों का सौदा करके कांग्रेस में चले गए और कांग्रेस प्रत्याशी बन गए। पटियाला में कांग्रेस प्रत्याशी धर्मवीर गांधी तथा आप प्रत्याशी बलबीर सिंह एक-दूसरे का विरोध कर रहे हैं जबकि कुरुक्षेत्र में पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा तथा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा एक ही मंच पर आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं। धर्मवीर गांधी जिस पार्टी में है उस पार्टी का दोहरा चरित्र सबके सामने आ चुका है। इस अवसर पर सनौर के पूर्व विधायक हरिंदर पाल सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि एनके शर्मा को पटियाला लोकसभा हलके से जिताने के लिए जहां समूचा अकाली दल एकजुट है वहीं आज भाजपा, आप और कांग्रेस आपस में बिखरे हुए हैं। विपक्षी दलों के प्रत्याशी अपने बोझ तले दबकर यह चुनाव हार जाएंगे। इस अवसर पर अकाली दल जिला प्रधान जरनैल सिंह करतारपुर, जत्थेदार नरंजन सिंह , दलबीर सिंह, दर्शन सिंह, जरनैल सिंह, कुलदीप सिंह, अमरजीत सिंह, लखविंदर सिंह, गुरमिंदरजीत सिंह लाडी, गुरदेव सिंह , जगतार सिंह नौगावां, रघबीर सिंह, लखवीर सिंह, सोमनाथ, महिंदर शर्मा, गुरदर्शन सिंह गांधी, दविंदर सिंह बबली, जगदेव सिंह पहाड़ीपुर, करमजीत सिंह, हरी सिंह, अमर सिंह पंजोला व लाडी पहाड़ीपुर मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement