मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आप ने भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस का भी रिकॉर्ड तोड़ा : एनके शर्मा

07:58 AM Oct 03, 2023 IST
जीरकपुर में सोमवार को पूर्व विधायक एनके शर्मा पत्रकारों से बात करते हुए। -हप्र

जीरकपुर, 2 अक्तूबर (हप्र)
शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक और कोषाध्यक्ष एनके शर्मा ने सत्ता में आए मुख्यमंत्री भगवंत मान को विधानसभा क्षेत्र डेराबस्सी में चल रहे फर्जी एनओसी के गोरखधंधे और तहसीलों में फैले भ्रष्टाचार को लेकर घेरते कहा कि लोगों से झूठ बोलकर सत्ता में आयी आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार के मामले में पिछली कांग्रेस सरकार का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शर्मा ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में रजिस्ट्रियों की फर्जी एनओसी सरकार की सहमति से हुई है। शर्मा ने कहा कि जांच में जो तथ्य सामने आए उससे पंजाब की सभी तहसीलों में फर्जी एनओसी के जरिए हजारों रजिस्ट्रियों पर सवाल खड़े हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रॉपर्टी कारोबारियों को परेशान करने के लिए अवैध कॉलोनियों के प्लॉटों की रजिस्ट्री बंद कर दी, रजिस्ट्री के लिए नगर परिषद कार्यालयों से एनओसी लेना अनिवार्य कर दिया गया। 100 गज के प्लॉट की एनओसी फीस करीब 90 हजार रुपये थी। इस बदलाव की सरकार के निर्देश पर आम आदमी पार्टी द्वारा तहसीलों में दलालों के जरिए फर्जी एनओसी लगाकर रजिस्ट्रेशन का खेल शुरू किया गया और डेराबस्सी हलके की जनता को लूटा गया।

Advertisement

Advertisement