For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sitare Zameen Par Collection : आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ ने मचाया धमाल, पार किया 80 करोड़ का आंकड़ा

11:50 PM Jun 27, 2025 IST
sitare zameen par collection   आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ ने मचाया धमाल  पार किया 80 करोड़ का आंकड़ा
Advertisement

नई दिल्ली, 27 जून (भाषा)

Advertisement

Sitare Zameen Par Collection : अभिनेता आमिर खान की फिल्म "सितारे जमीन पर" ने पहले सप्ताह में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 88.69 करोड़ रुपये की कमाई की है। आर एस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह वर्ष 2007 की मशहूर फिल्म “तारे जमीन पर” का सीक्वल है।

फिल्म में आमिर खान के साथ आरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर ने भी अभिनय किया है। फिल्म की पटकथा दिव्य निधि शर्मा ने लिखी है। फिल्म का निर्माण आमिर खान ने अपर्णा पुरोहित और रवि भागचंदका के साथ मिलकर किया है। फिल्म में आमिर बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जो दस दिव्यांग बच्चों को सिखाते हैं। यह 2018 की स्पेनिश स्पोर्ट्स-ड्रामा 'कैंपियोन्स' की रीमेक है।

Advertisement

गौरतलब है कि फिल्म में आमिर खान बास्केटबॉल के एक कोच की भूमिका में हैं, जो 10 दिव्यांग बच्चों को मार्गदर्शन देते हैं। नौकरी से निकाले जाने के बाद उसे या तो जेल जाने या विशेष रूप से दिव्यांग बास्केटबॉल खिलाड़ियों की टीम के प्रशिक्षक के रूप में 90 दिनों की सामुदायिक सेवा करने का आदेश दिया जाता है।

Advertisement
Tags :
Advertisement