For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डेढ़ साल से रिलेशनशिप में हैं Aamir Khan, गौरी स्प्रैट के साथ की रिश्ते की पुष्टि; मुलाकात संयोगवश हुई और...

11:01 PM Mar 13, 2025 IST
डेढ़ साल से रिलेशनशिप में हैं aamir khan  गौरी स्प्रैट के साथ की रिश्ते की पुष्टि  मुलाकात संयोगवश हुई और
Advertisement

मुंबई, 13 मार्च (भाषा)

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि करते हुए खुलासा किया कि वे दोनों एक साल से अधिक समय से साथ हैं। अभिनेता ने एक अनौपचारिक मुलाकात और अभिवादन कार्यक्रम के दौरान मीडिया को गौरी स्प्रैट के बारे में बताया।

हम एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं
आमिर ने कहा कि मैंने सोचा कि यह एक अच्छा अवसर होगा, ताकि आप सब उनसे मिल सकें। अब हमें अपनी निजी जिंदगी को छिपाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा, आमिर ने यह भी बताया कि गौरी ने हाल ही में शाहरुख खान और सलमान खान से भी मुलाकात की थी। आमिर ने गौरी स्प्रैट के बारे में कहा कि वह बेंगलुरु से हैं और हम एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं।

Advertisement

हमारा संपर्क करीब डेढ़ साल पहले हुआ। वह मुंबई में थीं और हमारी मुलाकात संयोगवश हुई, हम संपर्क में रहे और फिर यह सब अपने आप हो गया। आमिर ने पहली शादी 1986 में फिल्म निर्माता रीना दत्ता से की थी, लेकिन 2002 में दोनों अलग हो गए थे।

इसके बाद आमिर खान ने 2005 में निर्देशक किरण राव से शादी की, लेकिन 2021 में दोनों अलग हो गए। इस कार्यक्रम में आमिर ने स्प्रैट का हाथ थामे हुए 1976 की हिंदी फिल्म 'कभी कभी' का गाना ''कभी कभी मेरे दिल में'' भी गाया।

Advertisement
Tags :
Advertisement