आम आदमी पार्टी ने निशा दलाल को बनाया मेयर प्रत्याशी
बल्लभगढ़, 20 फरवरी (निस)
आम आदमी पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष डा. सुशील कुमार गुप्ता ने निशा दलाल फौजदार को आगामी फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के लिए मेयर प्रत्याशी घोषित किया। यह घोषणा गोल्फ क्लब फरीदाबाद में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान की।
प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी फरीदाबाद सहित पूरे हरियाणा में मजबूती से चुनाव लड़ेगी और भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी शासन देने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे आप की नीतियों और विकास के एजेंडे को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं।इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी निशा दलाल फौजदार ने कहा कि नगर निगम सिर्फ एक राजनीतिक प्रक्रिया ही नहीं है बल्कि हमारे जीवन की गुणवत्ता शहर की साफ -सफाई और हमारी मूलभूल सुविधाओं का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि वो फरीदाबाद को एक स्वच्छ, पारदर्शी और जनहितकारी प्रशासन देने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी। निशा दलाल ने कहा आम आदमी पार्टी आगामी दिनों में जनसंपर्क अभियान डोर-टू-डोर प्रचार और जनसभाओं के माध्यम से जनता तक अपनी नीतियों को पहुंचाएगी।
पार्टी का लक्ष्य फरीदाबाद को भ्रष्टाचार मुक्त और आदर्श नगर बनाना है। प्रेस वार्ता अन्य के अलावा प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र शर्मा, आभाष चंदीला अमन गोयल, रविंद्र फौजदार डॉ.नीतू मान, रवि डागर, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।