For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

AAI ने दिल्ली हवाई अड्डा संचालक ‘डायल' को कारण बताओ नोटिस दिया, जाने वजह

08:38 PM Dec 03, 2024 IST
aai ने दिल्ली हवाई अड्डा संचालक ‘डायल  को कारण बताओ नोटिस दिया  जाने वजह
Advertisement

नयी दिल्ली, 3 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने दिल्ली हवाईअड्डा संचालक ‘डायल' को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एएआई ने इस वर्ष जून में हवाई अड्डा के टर्मिनल-1 के पुराने प्रस्थान प्रांगण में छत का एक हिस्सा गिरने की घटना के बाद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली की टीम द्वारा किए गए अध्ययन के दौरान पाई गई कुछ संरचनात्मक कमजोरियों पर स्पष्टीकरण मांगा है।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) देश के सबसे बड़े हवाई अड्डे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीएआई) का संचालक है। यह सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत संचालित होता है। इस बारे में संपर्क करने पर डायल के प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उनके विशेषज्ञों की टीम वर्तमान में एएआई द्वारा उठाए गए प्रश्नों का व्यापक जवाब तैयार कर रही है। इसी वर्ष 28 जून को टर्मिनल-1 पर छत का हिस्सा गिरने की घटना के बाद नागर विमानन मंत्रालय ने आईआईटी-दिल्ली को इसका आकलन करने के लिए कहा था। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

Advertisement

मामले से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि आईआईटी-दिल्ली द्वारा किए गए अध्ययन में टर्मिनल के उस हिस्से में कमजोरी पाई गई है, जिस पर ढहने का असर नहीं पड़ा है और संरचना को मज़बूत करने की जरूरत है। अधिकारी ने कहा कि तब तक पुराने टर्मिनल-1 को परिचालन के लिए नहीं खोला जा सकता। अधिकारी ने कहा, “नए टी1, टी2 और टी3 के आसपास वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।”अधिकारी ने बताया कि अध्ययन में कुछ खामियां पाए जाने के बाद एएआई ने डायल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

कारण बताओ नोटिस के बारे में विशेष जानकारी तत्काल नहीं मिल पाई। डायल के प्रवक्ता ने कहा, “आईआईटी-दिल्ली द्वारा किए गए अध्ययन की रिपोर्ट हमारे साथ साझा की गई है। एएआई उनके द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर कुछ स्पष्टीकरण चाहता है। हमारे विशेषज्ञों की टीम वर्तमान में इन प्रश्नों के लिए एक व्यापक प्रतिक्रिया तैयार कर रही है और उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रस्तुत किया जाएगा।”एएआई की ओर से फिलहाल इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं मिल पायी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement