मर्डर मामले में जमानत पर आये युवक की तेजधार हथियारों से हत्या
जगाधरी, 22 दिसंबर (हप्र)
हत्या के एक मामले में 6 माह पहले जमानत पर आये युवक की रंजिश के चलते गंगानगर कालोनी निवासी युवक की बाइक सवार युवकों ने दिनदहाड़े तेज धार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और हत्या के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार, गंगानगर कालोनी निवासी 18 साल का युवक सूफियान रविवार को अपने घर के पास ही एक खाली प्लाट में घूम रहा था। तभी बाइक पर कुछ युवकों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। घायल होकर सूफियान नीचे गिर गया। आसपास के लोग एकत्र होने लगे तो हमलावर मौके से भाग गए। परिजन उसे अस्पताल में लेकर गए। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक सूफियान के भाई जावेद का कहना है कि पिछले साल 24 जुलाई को गंगानगर कालोनी निवासी अजय व संदीप के साथ सलमान, सूफियान, आकाश, इमरान, करण ने झगड़ा किया था। उन्होंने संदीप को पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस केस में सूफियान को भी गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में छह माह पहले ही सूफियान जमानत पर आया था। जावेद का आरोप है कि अपने भाई की हत्या की रंजिश में अजय व उसके साथियों ने उसके सूफियान की हत्या की है। डीएसपी राजीव मिगलानी का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।