बठिंडा, 2 फरवरी (निस)बठिंडा जिले के गांव बल्लूआना में रविवार को जमीन विवाद में तेजधार हथियारों से एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक की पहचान सुखराज सिंह के रूप में हुई है। वारदात के समय युवक अपने बेटे के लिए गांव की दुकान से पतंग खरीदने आया था। डीएसपी ग्रामीण हिना गुप्ता ने बताया कि मृतक युवक के भाई बलराज सिंह के बयानों पर गांव के ही चार लोगों कुलदीप सिंह उर्फ काला, बलकार सिंह, विशाल उर्फ हंटर व गुरजीत सिंह उर्फ चूही के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पिछले 2 वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। घटना में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। उन्हें बठिंडा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।