For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मनाली में शीतकालीन उत्सव के दौरान युवक की हत्या

06:47 AM Jan 24, 2025 IST
मनाली में शीतकालीन उत्सव के दौरान युवक की हत्या
Advertisement

शिमला (एजेंसी)

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के मनाली में शीतकालीन उत्सव के दौरान 19 वर्षीय युवक की कथित तौर पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मरने वाले की पहचान मनाली के वशिष्ठ निवासी दक्ष्य के रूप में हुई है। यह घटना बुधवार रात मनु रंगशाला के मंच के पीछे हुई, जब सैकड़ों लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बहस के बाद टूटी हुई कांच की बोतल से मृतक के गले पर हमला किया। शव का पोस्टमार्टम कर लिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। कुल्लू के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि आरोपी को बृहस्पतिवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। सूचना मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ घायल को सिविल अस्पताल लेकर गई। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित के परिजनों को सूचना दी। मृतक के चाचा श्याम लाल ने बुधवार रात मीडिया से बातचीत में कहा था कि यदि बृहस्पतिवार तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे शव मनाली चौक पर रखकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और मनाली के लोग सड़कों पर उतरेंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement