पिंडारा रेलवे स्टेशन पर युवक पर चाकू से हमला, केस दर्ज
जींद, 22 दिसंबर (हप्र)
पांडू पिंडारा रेलवे स्टेशन पर एक युवक पर तेजधार हथियार से हमला करने के आरोप में पुलिस ने पांच-छह अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जीआरपी थाना पुलिस को दी शिकायत में पिल्लूखेड़ा निवासी मोनू ने कहा कि 20 दिसंबर को वह साढ़े चार बजे पांडू पिंडारा रेलवे स्टेशन पर खड़ा अपने दोस्त गांव धड़ौली निवासी रोनक का इंतजार कर रहा था। जैसे ही ट्रेन नंबर 04996 जींद की तरफ से आकर पांडू पिंडारा रेलवे स्टेशन पर रुकी तो ट्रेन से उसका दोस्त रौनक प्लेटफार्म नंबर-1 पर उतरा। तभी रेलवे स्टेशन पर पांच-छह युवक आए, जिन्होंने अपना मुंह ढक रखा था।
उन्होंने रौनक को घेर लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। जैसे ही वह रौनक की तरफ बढ़ा तो उसे आता देखकर अज्ञात युवक रेलवे स्टेशन से खेतों की तरफ भाग गए। उसने रौनक के पास जाकर देखा तो उसके पेट में चाकू लगा हुआ था। पहले तो उसने रौनक के पेट से चाकू निकालने का प्रयास किया, लेकिन चाकू नहीं निकला और रौनक के पेट से काफी मात्रा में खून बहने लगा। वह रौनक को रेलवे स्टेशन से लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा।
उसके बाद उसने रौनक के परिजनों को सूचना दी। सिविल अस्पताल से उसके दोस्त रौनक को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया गया। रौनक के परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में ले गए। जांच अधिकारी नरेश कुमारी ने कहा कि पुलिस ने घायल युवक के दोस्त की शिकायत पर पांच-छह अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।