मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कोर्ट परिसर में युवक पर चाकू, पेचकस से जानलेवा हमला

08:53 AM Dec 06, 2024 IST
नारनौल कोर्ट परिसर में युवक पर हमले के बाद घटनास्थल पर मौजूद अधिवक्ता। -हप्र

नारनौल, 5 दिसंबर (हप्र)
स्थानीय कोर्ट परिसर में बृहस्पतिवार को तारीख पर आए एक युवक पर अज्ञात युवक चाकू और पेचकस से हमला कर फरार हो गए। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर वकीलों में रोष है। गांव सुरानी निवासी सोनू नामक युवक नारनौल कोर्ट परिसर में तारीख पर आया हुआ था। जैसे ही वह वकीलों के बनाए गए चैंबर से कोर्ट की ओर जाने लगा तो कोर्ट परिसर के अंदर घात लगाए हमलावरों ने हमला कर दिया। युवकों ने सोनू पर चाकू, पेचकस से हमला किया।
वकीलों ने सोनू को एंबुलेंस में एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। नारनौल कोर्ट परिसर में पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं। एक बार तो यहां पर दो गुटों में जमकर लड़ाई हुई थी वहीं एक बार यहां पर एक वकील के साथ ही हाथापाई हो गई थी। इस घटना के बाद वकीलों ने रोष जताते हुए प्रदर्शन किया। वकीलों का कहना था कि कोर्ट में किसी की भी कोई सुरक्षा नहीं है। यहां पर कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।

Advertisement

Advertisement