कार सवार युवक पर लाठी-कुल्हाड़ी से वार
फरीदाबाद (हप्र)
खेड़ी बाईपास रोड पर एक युवक पर बाबा ग्रुप के बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक अमर को पहले बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में पीड़ित अमर ने बताया कि वह अपनी कार से खेड़ी बाईपास रोड पर जा रहा था, तभी बाबा ग्रुप के बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। घायल के भाई सूरज ने बताया कि उनका भाई शांतिप्रिय व्यक्ति है और किसी से झगड़ा नहीं करता। हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने डायल 112 पुलिस को सूचना दी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। मजबूरन उन्हें खुद घायल को अस्पताल ले जाना पड़ा। बादशाह खान सिविल अस्पताल के आरएमओ डॉक्टर हितेश के अनुसार पीडि़त को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके कारण उसे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है।