मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हुक्का पी रहे युवक पर हमला, हमलावर सीसीटीवी में कैद

10:26 AM Jul 01, 2024 IST

रेवाड़ी (हप्र) : जिला के गांव माजरा में दुकान के समक्ष हुक्का पी रहे युवक पर दो युवकों ने हमला कर दिया। हमले का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। कुंड चौकी पुलिस को दी शिकायत में गांव माजरा के जयपाल ने बताया कि रविवार रात 8 बजे गांव की एक दुकान के सामने बैठकर जब वह हुक्का पी रहे थे तो गांव के दो युवक शराब के नशे में वहां पहुंचे और उसके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इससे उसके नाक व मुंह से खून निकलने लगा। शोर मचाने पर ग्रामीण वहां पहुंचे तो वे जान से मारने की धमकी दी। दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में मारपीट की वारदात कैद हो है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

Advertisement

Advertisement