मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मंदिर से लौट रहे युवक को पीटा, केस दर्ज

07:41 AM Jul 08, 2025 IST

फरीदाबाद (हप्र):

Advertisement

मंदिर से लौट रहे एक युवक को पुरानी रंजिश के चलते डंडों से पीटकर कुछ युवकों ने घायल कर दिया। युवक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जवाहर कालोनी के रहने वाले हर्ष ने कोतवाली थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह कालका कालका जी मंदिर से दर्शन करके लौट रहा था। एनआईटी नंबर एक में गीता मंदिर के पास स्कूटी और बाइक पर सवार होकर आए 6 युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। जिसके बाद युवकों ने हर्ष कर जमकर डंडों से मारपीट कर डाली। इस मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर भीड़ जमा होने लगी तो आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने हर्ष के मोबाइल से कॉल कर परिजनों को मामले की सूचना दी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और हर्ष को घायल अवस्था में इलाज के लिए निजी अस्पताल में एडमिट कराया।

Advertisement
Advertisement