For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मलोट का युवक अबोहर में चिट्टे का टीका लगाते काबू

07:52 AM Apr 16, 2025 IST
मलोट का युवक अबोहर में चिट्टे का टीका लगाते काबू
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

अबोहर, 15 अप्रैल (निस)
स्थानीय रेलवे स्टेशन के निकट आज बाद दोपहर कुछ लोगों ने एक युवक को चिटटे का टीका लगाते हुए काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसकी पहचान मलोट के गांव पक्की टिब्बी निवासी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार गांव पक्की टिब्बी निवासी करीब 20 वर्षीय युवक आज शाम करीब 5.30 बजे वाली ट्रेन से अबोहर के रेलवे स्टेशन पर उतरा और वहां से पैदल चलकर एक सुनसान जगह पर पहुंचकर चिटटे का टीका भरकर
लगाने लगा।
इसी दौरान वहां के कुछ ई रिक्शा चालकों व अन्य लोगों ने उसे टीका लगाते देख मौके पर ही काबू कर लिया और पूछताछ की। उसने माना कि वह चिट‍्टे का टीका लगाता है और मलोट से नशा लेकर आया था। लोगों ने इसकी सूचना सिटी वन पुलिस को दी। एएसआई काला सिंह मौके पर पहुंचे और युवक को हिरासत में लिया। पुलिस टीम ने मौके से उससे टीका, पर्स व अन्य सामान भी कब्जे में ले लिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement