47 किलो गांजा के साथ युवक काबू, एक फरार
रोहतक, 29 जुलाई (निस)
पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ सहित गाड़ी सवार युवक को काबू किया है, जबकि दूसरा युवक अंधेरा का फायदा उठाकर कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सोमवार को लाखनमाजरा थाना पुलिस को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने गांव नांदल के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक स्विफ्ट गाड़ी व एक स्कार्पियो को रूकवाने का प्रयास किया। अंधेरे का फायदा उठाकर स्विफ्ट गाड़ी का चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया, जबकि दूसरी गाड़ी में सवार युवक को पुलिस ने काबू कर लिया। पूछताछ पर चालक की पहचान रीतू के रूप में हुई। तलाश में 47 किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग पांच लाख रूपये है।