पटियाला के गुरमत एन्क्लेव में युवती की हत्या
संगरूर, 10 जून (निस)
पटियाला के गुरमत एन्क्लेव इलाके में एक महिला की हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान सनौर निवासी रजनी (35) के रूप में हुई है।
उक्त महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मकान की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में मिला तथा मृतका के शरीर पर चोटों के निशान थे। आज घटना का पता चलते ही थाना पसियाना की पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इस मौके पर डीएसपी समाना फतेह सिंह बराड़ भी मौके पर पहुंचे तथा घटना का जायजा लिया तथा फोरेंसिक विभाग की टीम को बुलाकर जांच के लिए सैंपल भी लिए गए। इस संबंध में डीएसपी समाना फतेह सिंह बराड़ ने बताया कि घटना के संबंध में सूचना मिली थी कि गुरमत एन्क्लेव के मकान नंबर 11 में एक महिला का शव मिला है, जिस पर एसएचओ थाना पसियाना अजय परोचा की टीम मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लिया।