पुलिस कर्मी से झांसा दे युवती ने ठगे 10.36 लाख
सोनीपत, 12 अप्रैल (हप्र)
एक युवती ने हरियाणा पुलिस के जवान को झांसे में लेकर 10.36 लाख रुपये की ठग लिये। पीड़ित के बयान पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गोहाना क्षेत्र निवासी सोनू ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि वह सिपाही भर्ती होने के बाद भोंडसी गुरुग्राम में ट्रेनिंग ले रहे हैं। 22 फरवरी को उनकी लवली एप के जरिए एक युवती से बात हुई। उसकी आईडी कोमल जाटनी के नाम से थी। उसने खुद को एचडीएफसी बैंक में होम लोन विभाग में कार्यरत बताया था। उसने कहा था कि उसे 55 हजार रुपये वेतन मिलता है। उसके बाद युवती ने उन्हें अपना व्हाट्सएप नंबर दिया था। साथ ही इंस्टाग्राम की आईडी दी थी। जिस पर कोमल नाम से उसका अकाउंट मिला। उसके बाद उनकी बातचीत होने लगी। उसने बहाना बनाकर उनसे 2800 रुपये की राशि उधार मांगी थी। उन्होंने रुपये उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। उसके बाद उसने शादी करने का झांसा दिया। फिर उनसे रुपये मांगने शुरू कर दिए। उसे झांसे में लेकर अलग-अलग समय 82 बार में अलग-अलग खातों में 10.36 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिया। महिला ठग ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए खुलवाए खातों में राशि को ट्रांसफर करवाया था। जब उन्हें ठगी का पता लगा तो पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।