मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दोस्तों के साथ पार्टी करने गए युवक की चाकू घोंपकर हत्या

06:55 AM Jul 04, 2025 IST

उनभ अग्निहोत्री/हप्र
जीरकपुर, 3 जुलाई
जीरकपुर के पटियाला रोड पर गत रात घर से दोस्तों के साथ पार्टी करने आए युवक की अज्ञात युवकों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गांव बेहडा, डेराबस्सी निवासी 32 वर्षीय चंदन सिंह के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार चंदन अपने दो अन्य दोस्तों के साथ जीरकपुर पार्टी करने गया था। इस दौरान रात करीब 2 बजे पटियाला रोड पर दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मोटरसाइकिल सवार युवकों ने चंदन पर चाकुओं से हमला कर दिया। उसकी पीठ में दो चाकू और सिर के पास एक चाकू मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर उसे घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए। उसके साथ मौजूद दो दोस्तों ने उसे जीरकपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे चंडीगढ़ सेक्टर 32 रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। गांव के पूर्व सरपंच नारायण सिंह ने बताया कि चंदन की गांव में मोबाइल फोन की दुकान थी। बीती रात करीब 10 बजे उसका एक दोस्त जो ऑटो चलाता था, उसके पास आया और उसे व एक अन्य युवक को ऑटो में बैठाकर जीरकपुर में एक पार्टी में ले गया। इस दौरान चंदन के पिता ने उसे घर आने के लिए फोन किया, जिस पर उसने कहा कि आप सो जाओ, मैं आता हूं। उन्होंने बताया कि सुबह पांच बजे चंदन के पिता को चंडीगढ़ के सेक्टर 32 अस्पताल से फोन आया कि उनके बेटे की मौत हो गई है और शव अस्पताल में पड़ा है।
संपर्क करने पर एसपी जीरकपुर जसविंदर सिंह गिल ने बताया कि मृतक के दोस्तों के बयान पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह विवाद किस बात को लेकर हुआ, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। हमलावर दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच से छह युवक थे।

Advertisement

Advertisement