मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खरीदारी करने निकले युवक को पिकअप ने रौंदा

08:45 AM Nov 16, 2023 IST

रेवाड़ी, 15 नवंबर (हप्र)
दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित धारूहेड़ा के हीरो कट के पास रोड पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। पिकअप के टायर युवक के शरीर के ऊपर से गुजर गए, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर के बाद आरोपी चालक फरार हो गया।
बिहार के जिला कटिहार के गांव लुतीमुर निवासी प्रफुल कुमार दास अपने भाई सुभाष कुमार दास के साथ धारूहेड़ा के मालपुरा स्थित एक कंपनी में नौकरी करते हैं और गांव कापड़ीवास की महेश कॉलोनी में रह रहे थे। बीती देर शाम दोनों खरीदारी करने के लिए घर से निकले थे। जब वे हाईवे पार कर रहे थे तो तेज रफ्तार पिकअप ने सुभाष कुमार को जोरदार टक्कर मार दी।
पिकअप के टायर सुभाष के उपर से गुजर गए। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर के बाद आरोपी चालक फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement