सिटी मेट्रो स्टेशन के नीचे चाकू से गोदकर युवक की हत्या
बहादुरगढ़, 17 जनवरी (निस)
शुक्रवार की सुबह साढ़े 5 बजे घर से घूमने के लिए निकले एक युवक की बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन के नीचे चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर थाना शहर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। पोस्टमार्टम कराकर शव वारिसों को सौंप दिया गया। मृतक की पहचान शहर के जटिया मोहल्ला निवासी मंजीत के रूप में हुई है। पुलिस ने फिलहाल परिजनों के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है।
मृतक के परिचित नरेश ने बताया कि सुबह के समय वह बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन के नीचे से गुजर रहा था। इसी दौरान उसने मंजीत को बेसुध अवस्था में पड़े हुए देखा। उसने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। इतना ही नहीं मंजीत के परिजनों को भी घटना से अवगत करवाया। इसके बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे और पुलिस ने मंजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मृतक मंजीत के परिजनों की मानें तो उसका किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं था। मृतक मंजीत के पिता दिलीप के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास के सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाली जा रही है। मंजीत अविवाहित था। बताया जा रहा है कि हमलावरों की संख्या 2 से 3 हो सकती है।