सिगरेट के धुएं को लेकर विवाद में युवक पर चाकू से हमला, अस्पताल में मौत
06:59 AM Jul 26, 2024 IST
Advertisement
राजपुरा, 25 जुलाई (निस)
साथ लगते गांव में जागरण में गये युवक पर सिगरेट पी रहे युवक की ओर से मुंह पर सिगरेट पर धुंआ फेंकने को लेकर हुये झगड़े के बाद आरोपी ने उक्त युवक पर चाकू से हमला कर गम्भीर घायल कर दिया। घायल को पहले अम्बाला अस्पताल व बाद में वहां से चंडीगढ़ सेक्टर 32 अस्पताल में भेजा गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घनौर पुलिस ने मृतक साहिल के भाई हर्ष कुमार, वासी गांव कामीं खुर्द के बयान पर आरोपी गुरध्यान सिंह, वासी गांव उंटसर के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement