मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक के सिर में लगी गोली, हालत गंभीर

08:43 AM Dec 24, 2024 IST

बहादुरगढ़, 23 दिसंबर (निस)
झज्जर रोड स्थित ओमेक्स गलेरिया एनक्लेव के एक फ्लैट में एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने का मामला सामने आया है। युवक को सुबह करीब 5 बजे उसके साथियों ने शहर के ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल में भर्ती करवाया। चिकित्सकों ने बताया कि युवक के सिर में गोली लगी है, जो सिर के आर-पार हो गई है। युवक का काफी खून बह चुका है। उसकी स्थिति फिलहाल बेहद चिंताजनक बनी हुई है।
गोली लगने से जो युवक बेहद गंभीर हालत में उपचाराधीन है उसका नाम राहुल है। उसे इस फ्लैट में साथ वाले कमरे में सो रहे साथियों ने अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायल फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है। वहीं घायल के साथियों से पुलिस मामले के संबंध में सूचना जुटा रही है। बताया जा रहा है कि राहुल एक प्रॉपर्टी डीलर के पास काम करता था। फिलहाल पुलिस इस संबंध में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। गोली खुद राहुल ने चलाई थी या फिर उस पर किसी ने जानलेवा हमला किया है, इसको लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

Advertisement