For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गोहाना में दिनदहाड़े गोलियां बरसा कर की युवक की हत्या

07:55 AM May 13, 2025 IST
गोहाना में दिनदहाड़े गोलियां बरसा कर की युवक की हत्या
Advertisement

गोहाना (सोनीपत), 12 मई (हप्र)
शहर में पुराना बस स्टैंड के निकट सोमवार शाम को गांव ईशापुर खेड़ी के युवक की कार सवार बदमाशों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। युवक का भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और उस पर हत्या समेत 7 केस दर्ज हैं। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
मूलरूप से गांव ईशापुर खेड़ी का अजय तीन साल पहले जमानत पर आया था। उसके बाद वह गोहाना में जींद रोड स्थित किसान कॉलोनी में रह रहा था। वह सोमवार शाम लगभग साढ़े 5 बजे स्कार्पियो में सवार होकर पुराना बस स्टैंड की तरफ आया था। उसने राजकीय कन्या स्कूल के दूसरी तरफ गाड़ी खड़ी की और अपने काम से पास ही चला गया। कुछ देर बाद जब वह गाड़ी की तरफ जाने लगा तो उसी समय कार सवार तीन बदमाश वहां आए। कार से उतरे दो बदमाशों ने अजय पर फायरिंग कर दी, जबकि एक कार में बैठा रहा। अजय जान बचाने के लिए करीब 20 मीटर तक भागा। वह लहूलुहान होकर रोड पर गिर गया। हमलावर कार में सवार होकर मौके से भाग गए। पुलिस मौके पर पहुंची और अजय को स्कार्पियो में नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर डीसीपी भारती डबास, एसीपी निधि नैन व थाना प्रभारी दलबल समेत मौके पर पहुंचे। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि अजय का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उस पर हत्या समेत 7 मुकदमे दर्ज हैं। वह करीब तीन साल पहले जमानत पर आया था। उसने 2015 में गांव के विजय की हत्या भी की थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement