पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या
सफीदों, 29 नवंबर (निस)
शुक्रवार को एक बस से पश्चिमी यमुना नहर की बुटाना शाखा के पुल के समीप उतरे सफीदों के एचरा कलां गांव के संजय को इसी बस में आए उसके गांव के ही एक युवक ने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। इसकी सूचना पर पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची जो बुरी तरह से घायल संजय को लेकर सिविल अस्पताल सफीदों आई जहां डॉक्टरों ने संजय को मृत घोषित कर दिया। सफ़ीदों सिटी पुलिस ने मृतक के भाई ओमप्रकाश के बयान पर एचरा कलां गांव के सुंदर नाम के युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) व शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया है। मृतक के भाई ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि सफ़ीदों-गोहाना रोड पर उनके गांव से सफीदों की तरफ आ रही एक बस में वह खुद, उसका भाई संजय व उसके गांव का ही सुंदर बैरागी आ रहे थे।
सफीदों-पानीपत सड़क मार्ग व बुटाना शाखा नहर के पुल के स्टॉप पर उतरते ही आरोपी सुंदर ने संजय को गोली मार दी। ओमप्रकाश ने खुद पुलिस को बताया कि उसके भाई संजय पर हत्या, हत्या के प्रयास व शस्त्र अधिनियम के कई मामले दर्ज हैं।
उन दोनों भाइयों पर दर्ज आपराधिक मामले की पेशी पर अदालत में पेश होने को वह खुद व उसका भाई संजय बस में पानीपत के लिए जा रहे थे कि सफ़ीदों-पानीपत सड़क मार्ग व बुटाना शाखा नहर के पुल के पास यह हादसा हो गया। उसने बताया कि बस की अगली खिड़की से उसका भाई संजय व आरोपी सुंदर उतरे थे जबकि वह पिछली खिड़की से बस से उतरा जहां सुंदर ने अपने पिस्टल से गोली मारकर संजय की हत्या कर दी। ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि सुंदर ने पुरानी रंजिश के कारण उसके भाई संजय की हत्या की है क्योंकि वर्ष 2003 में उसके भाई संजय ने आरोपी सुंदर के भाई राकेश पर गोली चलाई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
दर्जन भर मामलों में आरोपी था मृतक
पुलिस ने बताया कि मृतक संजय के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जन भर मामले दर्ज हैं। जिनमे प्रमुख रूप से जिला करनाल के असन्ध में बल्ला गांव के एक व्यक्ति की 25 जून 2003 को हुई हत्या का मामला, सफ़ीदों में 26 जनवरी 2003 व 26 जून 2003 को हत्या के प्रयास के मामले, गोहाना में 23 जनवरी 2009 को दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला तथा शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज कई मामले शामिल हैं।